(दतिया)कलेक्टर वानखडे की अध्यक्षता में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत बैठक सम्पन्न
- 16-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 16 सितंबर (आरएनएस)।कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नवरात्रि पर्व के दौरान सभी प्रमुख मंदिरों, जहाँ श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है, वहाँ स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएँ। इन शिविरों में महिलाओं के लिए स्तन कैंसर जांच, ब्लड शुगर, हाईपरटेंशन, बीएमआई सहित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।कलेक्टर वानखडे द्वारा अभियान के अंतर्गत जिले की समस्त महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर योजनाओं में लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिविरों के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने तथा समयबद्ध कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...