(दतिया)कलेक्टर वानखडे ने जन सुनवाई के दौरान सुनी 187 से अधिक आवेदकों की समस्याएं
- 26-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 26 अगस्त (आरएनएस)। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 187 से अधिक आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।जन सुनवाई के दौरान ग्राम काराहार तहसील दतिया निवासी प्रतिपाल सिंह पाल पुत्र दशरथ सिंह पाल ने आवेदन दिया कि प्रार्थी ने वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना का पंचायत द्वारा फार्म गया था जिसमें प्रार्थी का नाम सूची में दर्ज था। प्रार्थी को आज दिनांक तक आवास स्वीकृत नहीं हुआ है कलेक्टर द्वारा सीईओ जिला पंचायत को आवेदन पर कार्यवाही करते हुए आवास दिलाने के दिलाने के निर्देश दिए। सिद्धार्थ कॉलौनी दतिया निवासी राजेन्द्र कुशवाह ने आवासीय जमीन का खसरा ऑनलाईन कराने के का आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा तहसीलदार दतिया को खसरा ऑनलाईन कराने के निर्देश दिए। ग्राम इकारा निवासी नवल किशोर ने आवेदन दिया किया प्रार्थी का इकारा निवासी रिषभ, शिवम, रामकुमार ने स्कूटी से टक्कर मारकर सरिया से मारपीट कर दी थी। जिससे प्रार्थी के हाथ, जबडे और ढोड़ी में फ्रेक्चर आया था जिसका एक्स-रे उसने अस्पताल में कराया था प्रार्थी को अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक्स-रे की रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ को सख्त निर्देश देते हुए प्रार्थी को एक्स-रे रिपोर्ट तुरंत दिलवाकर संबंधित पर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।इसी प्रकार लक्ष्मी कुशवाहा पत्नि राधेलाल कुशवाहा निवासी ग्राम भड़ौल ने प्रार्थिया के बेडे पर खुमान कुशवाह, रविन्द्र, मीरा कुशवाहा द्वारा जबरन कब्जा कर लिया है जिसे कब्जे से मुक्त कराने का आवेदन दिया। कलेक्टर वानखडे द्वारा तहसीलदार इन्दरगढ़ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सुनीता यादव पत्नि संतोष यादव निवासी खोडऩ रामसागर द्वारा आवेदन दिया कि प्रार्थिया का पति न तो बोल पाता है न ही सुन पाता है। प्रार्थिया की अनुपस्थिति में शिवनाथ सिंह यादव ने पटवारी एवं आरआई से मिलकर जमीन की नाप करा ली है। प्रार्थिया द्वारा जमीन की सही नाप कराने संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा आवेदन पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार दतिया को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मूलचन्द्र निवासी ग्राम पट्टी ततारपुर तहसील भाण्ड़ेर ने सीएम, पीएम किसान सम्मान निधि दिलाने संबंधी आवेदन दिया।इसी प्रकार जन सुनवाई के दौरान वृद्धवस्था पेंशन, नामांतरण, बीएलल सूची में नाम जुड़वाने, सड़क निर्माण, साफ-सफाई व्यवस्था, खद्यान वितरण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसके निराकरण हेतु कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, श्रृति अग्रवाल, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी सहित सभी जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...