(दतिया)कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया रतनगढ़ माता मंदिर का निरीक्षण
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 30 सितंबर (आरएनएस)।कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के साथ नवरात्र मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यवस्थाओं का संयुक्त निरीक्षण करने के उद्देश्य से आज अष्टमी के दिन माता रतनगढ़ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सीय सुविधा और साफ-सफाई जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती, पार्किंग की सुव्यवस्था तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुगम दर्शन एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई सुविधाएँ सतत निगरानी में रहें। उन्होंने मंदिर परिसर का अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुशासन एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...