(दतिया)कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े ने जिला अस्पताल का रात्रि में किया औचक निरीक्षण
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 30 जून (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े द्वारा विगत दिवस रात्रि को जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चाकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी संचालन, पैथोलॉजी लेब, पीएनसी वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट एवं दवा भंडार के संबध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके वर्मा से जानकारी ली।प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं मिलना उनका मूलभूत अधिकार है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उददेश्य से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। लगभग हर छोटी से छोटी जगह पर हाईटेक शासकीय चिकित्सालय या स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। डॉक्टर्स एवं मेडीकल स्टाफ पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों को निर्वहन कर आम नागरिकों केा बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर वानखड़े ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अपस्ताल प्रबंधन को दिए।कलेक्टर वानखड़े द्वारा बारिश के बीच अस्पताल का निरीक्षण करने का निर्णय लिया। जिससे भारी वर्षा में अस्पताल परिसर के आसपास जल भराव की स्थिति एवं स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार रात्रिकालीन में लगातार औचक निरीक्षण मेरे द्वारा किए जाएंगे। जिससे अस्पताल का बेहतर प्रबंधन हो सके एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं आम नागरिक को मिले यह सुनिश्चित हो सके।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाऐं चाक चौबंद हो। अस्पताल परिसर में स्थापित लिफ्ट को तीन दिवस के अंदर दुरूस्त किया जाए। डॉक्टर्स एवं मेडीकल स्टाफ समय पर उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें 108 एम्बूलेंस सेवा की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि एम्बूलेंस समय पर पीडि़त व्यक्ति के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...