(दतिया)कलेक्टर संदीप माकिन ने ली पेयजल संबंधी समीक्षा बैठक

  • 30-Apr-24 12:00 AM

दतिया 30 अप्रैल (आरएनएस)। भीषण गर्मी एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर संदीप माकिन ने आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में पेयजल संबंधी समीक्षा बैठक ली।बैठक में माकिन ने कितनी नलजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी है इसकी जानकारी ली साथ ही निर्देश दिए कि नलजल योजना का संचालन पूर्ण रूप से किया जाए। उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यदि नलजल योजना के क्रियान्वयन में बिजली से संबंधित कोई शिकायत आ रही है तो उसे शीघ्र दुरूस्त किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि खुले में बोरबेल यदि कही पाया जाता तो उसके चारो ओर मुडेर बनवाए अन्यथा संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी। जनपदों द्वारा टैंकरों के पुताई कार्य को प्रमाणित किया जाए। जनपदों द्वारा टैंकरों की पुताई कार्य को शीध्रतम अवधि में करवाया जाए। पीवीटीजी ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो, सुनिश्चित किया जाए। ऐसी बसाहटे जहां जल जीवन मिशन के तहत् पानी पहुंचने में यदि परेशानी आ रही तो वहां हैण्डपंप के माध्यम से पानी उपलब्ण्ध कराया जाये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment