(दतिया)कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक संपन्न

  • 13-Oct-25 12:00 AM

दतिया 13 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार आयोजित होने वाली समय-सीमा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की लंबित शिकायतों, योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की।बैठक के दौरान कलेक्टर वानखड़े ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक माह की 10 तारीख के बाद कोई भी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को स्थानांतरित न करे। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का प्रदर्शन सीएम हेल्पलाइन में कमजोर पाया जाएगा, उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर वानखड़े ने कहा कि खाद्यान्न वितरण, अवैध अतिक्रमण, छात्रावासों की समस्याएं जैसी शिकायतें अक्सर प्राप्त होती हैं कृ ऐसे मामलों में तत्परता एवं प्राथमिकता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।बैठक में उन्होंने अंतर्विभागीय मुद्दों, पेंशन प्रकरणों, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित समन्वय प्रकरणों सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्नाव बालाजी स्थित सूर्यलोक निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य की गुणवत्ता एवं समय-सीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।कलेक्टर वानखड़े ने पशुपालन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ई-अटेंडेंस प्रणाली की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी नियमित उपस्थिति नहीं देंगे या देरी से कार्यालय पहुंचेंगे, उनके वेतन से कटौती की जाएगी।बैठक के अंत में अपर कलेक्टर महेन्द्र कवचे ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी दुकानों के लिए स्थान चिन्हित करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही एसडीएम एवं एफ.एस.ओ. मिलकर खाद्य मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान चलाएं और गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण पर भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment