(दतिया)कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने किया पुराने कलेक्ट्रेट भवन में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण

  • 23-Jul-25 12:00 AM

दतिया 23 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने बुधवार को दतिया स्थित पुराने कलेक्ट्रेट भवन में संचालित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास (डब्लूसीडी), सहकारिता विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) सहित अन्य विभागों के कामकाज की बारीकी से समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में कर्मचारी अनुपस्थित मिले, रिकॉर्ड संधारण की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति में भी लापरवाही देखने को मिली इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए।कलेक्टर वानखडे ने कहा कि पूर्ण ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन करते हुए केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें। कार्यालय की कार्यप्रणाली में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर ही सुधारात्मक कार्रवाई करने और कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment