(दतिया)किसान की करंट लगने से मौत
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 23 जून (आरएनएस)। इंदरगढ़ के सिकरी गांव में शनिवार रात 55 साल के किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक मूलचंद केवट घर में अकेले थे। वो रात के समय कुलर सुधारते वक्त बिजली के चपेट में आ गए।मूलचंद के छोटे भाई दोलत केवट ने बताया कि जब वो रात करीब 10 बजे खाना देने के लिए घर पहुंचे, तो उन्होंने भाई को कुलर के पास बेहोशी की हालत में पाया। परिजन तुरंत उन्हें इंदरगढ़ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इंदरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...