(दतिया)कृष्णा स्व-सहायता समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

  • 26-Aug-25 12:00 AM

दतिया 26 अगस्त (आरएनएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल द्वारा विगत 22 अगस्त 2025 को एकीकृत शाला माध्यमिक विघालय कटीली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरानल कृष्णा स्व-सहायता समूह द्वारा पीएम पोषण वितरण में अनियमित्तायें पाई गई और बच्चों को भोजन मेन्यू अनुसार नहीं पाया गया सिर्फ दाल, रोटी बनाई गई थी। मैके पर उपस्थित स्कूली बच्चों द्वारा बताया गया कि विधालय में पीएम पोषण भरपेट नहीं दिया जाता है सिर्फ एक या दो रोटी ही दी जाती है और प्रतिदिन सब्जी या दाल में से कोई एक दिया जाता है। समूह द्वारा बरती जा रही लापरवाही आपत्तीजनक एवं शासन के निर्देशों के विपरीत है क्यों न उक्त कृत्य के लिए समूह के निरस्ती की कार्यवाही की जाए।मुख्य कार्यपालन अधिकारी तेम्रवाल द्वारा कृष्णा स्व-सहायता समूह को कारण सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में समूह के निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment