(दतिया)कोई भी पात्र हितग्राही शासन की जन कल्याणकारी योजना से वंचित न रहे-कलेक्टर
- 04-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 4 अगस्त (आरएनएस)। हर नागरिक को सुरक्षित एवं सम्मानजनक आवास प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना का शुभारंभ किया गया था। 11 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से देशभर के पात्र हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि प्रदान की जायेगी। राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के साथ प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। इसीक्रम में दतिया जिले में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों की सूची अतिशीघ्र तैयार की जाये। जो हितग्राही अपात्र है उन्हें रिजेक्ट कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। जिस हितग्राही के पास एक दो कागज कम पाये जाते है उनसे शपथ पत्र लेकर निर्धारित समय में कागज प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार दतिया में भी योजना का शत प्रतिशत लाभ प्राप्त हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित किया जाये।
Related Articles
Comments
- No Comments...