(दतिया)खाद भण्ड़ार लायसेंस निलंबित

  • 02-Aug-25 12:00 AM

दतिया,02 अगस्त (आरएनएस)। अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया राजीव वशिष्ठ द्वारा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खण्ड़ सेवढ़ा की अनुशंसा पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 35 (निर्धारित अभिलेखों का संधारण न करना) का उल्लंघन पाये जाने के कारण मैसर्स शीतला खाद भण्ड़ार ग्वालियर रोड़ इन्दरगढ़ प्रो. नीलम गुप्ता के लायसेंस को तत्काल प्रभाव निलंबित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment