(दतिया)गढी पटवारी अंजलि शर्मा निलंबित

  • 09-Jul-25 12:00 AM

दतिया 9 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े द्वारा ग्राम गढी में आज तेज बारिश होने पर एवं उचित मूल्य दुकानों (पीडीएस) का निरीक्षण करने पर पाया गया कि पटवारी अंजलि शर्मा अपने हल्के पर उपस्थित नहीं थी। कलेक्टर द्वारा अत्याधिक वर्षा होने की संभावना एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से निर्देशित किया गया था कि ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक अपने ग्राम/मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। अंजलि शर्मा पटवारी ग्राम गढी तहसील दतिया का उक्त कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही एवं घोर उदासीनता केा प्रदर्शित करता है एवं निर्देशों का स्पष्ट उलंघन होकर कदाचारण की श्रेणी में आता है।पटवारी अंजलि शर्मा ग्राम गढी तहसील दतिया को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (अपील नियंत्रण एव वर्गीकरण) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन काल में अंजलि शर्मा पटवारी ग्राम गढी तहसील दतिया का मुख्यालय कार्यालय भ-अभिलेख दतिया रहेगा एवं संबधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment