(दतिया)गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने बसई पहुंचकर वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी जी की अष्टधातु की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया

  • 05-Oct-23 12:00 AM

दतिया 5 अक्टूबर (आरएनएस)।गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज गुरुवार को बसई पहुंचकर वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की अष्टधातु की नवीन प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए।गृहमंत्री ने रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उनके बलिदान को स्मरण करते हुए उनकी वीरता को नमन किया। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि बहुत लंबे समय से अंग्रेजो का राज इस देश में रहा है। आजादी की पहली लड़ाई सन 1857 में हुई। इस 1857 के ऐतिहासिक प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में उनका बड़ा योगदान रहा है। इसलिए उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में भी जाना जाता है। देश को आजाद कराने में उनके योगदान को पूरा देश याद करता है। उन्होंने कहा की यह लोधी समाज के लिए यह बहुत ही गौरांवित की बात है। हम सब को गौरवान्वित करने वाली 1857 की क्रांती में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाली वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुती दी है। हमारे रोम रोम को गर्वित किया है।गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बसई क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी क्षेत्र का ऐसा विकास किया जाएगा जिसे आने वाली पीढ़ी लंबे समय तक याद रख सके उन्होंने कहा कि बसई में महाविद्यालय शुरू किया गया है बसई क्षेत्र के रहने वाले ऐसे विद्यार्थी जो विभिन्न स्थानों पर अध्ययन कर रहे हैं वह बसई महाविद्यालय में प्रवेश लेकर अध्ययन कर सकेगे अब उन्हें पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है यह सुविधा उनको उनके घर पर ही दी जा रही हैडॉ. मिश्रा ने कहा कि बसई नगर पंचायत घोषित होने पर जिससे ग्रामीणों को नगरीय क्षेत्र की मिलने वाले सुविधाओं का लाभ भी मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत लाडली बहनों को 1250 रुपए की की राशि प्रदाय की जा रही है जो बढ़ते बढ़ते 3 हजार प्रति माह तक हो बनाने कहा कि हम महिलाओं के लिए लाडली बहना आवास योजना लेकर आए हैं ऐसी महिलाएं जिनके पास खुद की आवास नहीं है या कच्ची आवास है उन महिलाओं को इन योजना के तहत पक्के आवास दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की ऐसी महिलाएं जो अविवाहित है और अपनी 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनको भी लाडली बहन योजना का लाभ दिया जाएगा उन्होंने कहा कि बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर भी दिया जाएगाउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की समान मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि में 6 हजार रूपये की राशि किसानों को प्रदाय की जाएगी इस प्रकार एक वर्ष में 12 हजार रूपये की राशि उनके खातों में जमा होगी यह राशि निरंतर 5 वर्षों से किसानों को प्रदाय की जा रही ह। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि उनका परिवार पूरे क्षेत्र के विकास की चिंता कर लोगों की सेवा कर रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनका फर्ज है क्षेत्र के लोगों ने जो उन्हें प्यार एवं आशीर्वाद दिया है वह हमारे परिवार के लिए स्मरणीय है। डॉ मिश्रा ने कहा कि बसई स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और दादर अमृतसर एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज शुरू हो गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को रेल सुविधाओं का लाभ मिलेगा और आवागमन में भी काफी सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बसई में विकास का हर संभव प्रयास किया है । शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के मामले में हमने बसई में विकास के मामले में अग्रणी बनाया है ।कार्यक्रम में प्रीतम लोधी, महेश लोधी, डॉ देवेंद्र, मातादीन लोधी, अतर सिंह, तोरन मुंशी, राजेश कुडल, नत्थू पटेल लोहागढ़, हरीराम लोहागढ़, गनेशी लाल, मधराज सिंह, भरत लोधी, शिवकुमार सरपंच, ओमप्रकाश लोाधी, वीरन लोधी, नारायन जू लोधी, पातीराम जी, पूरन सरपंच, अशोक अहिरवार, चन्दन सरपंच, अतर सिंह, शिशुपाल, मेवालाल जी, धीरज सिंह, तुलसी राजपूत, विधाधर, मनोज, जाहर सिंह, मुरारी लोधी, प्रकाश लोाध्ी, महाराज सिंह, हरगोविन्द सरपंच, ग्याप्रसाद सरपंच, हरनाम लोधी, प्रहलाद यादव, शिवपाल ठाकुर, कल्याण लोधी,घन्श्याम पाल, इन्दर सिंह, चंदन यादव, सतीश यादव, प्रकाश यादव, मथुर मुखिया, चैनू अहिरवार, प्रभू आदिपवासी, लक्ष्मण मुखिया, घंसा आदिवासी, दीमान सरपंच, रतनलाल कर्ण, जगदीश ठाकुर, दाताराम कुशवाहा, गणेश अहिरवार, चन्देश् शर्मा, रामकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment