(दतिया)ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं हेतु स्वरोजगार के लिए आवेदन करें
- 17-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 17 अक्टूबर (आरएनएस)। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन गिर्राज दुवे ने जानकारी देते हुए बताया कि दतिया जिले की ग्रामीण क्षेत्र मेंं संचालित स्व सहायता समूहों के लिए सभी पंचायतों में प्रेरक की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र की पढ़ी-लिखी दीदी स्वरोजगार के लिए आवेदन कर सकती है। आवेदन के लिए पात्रता में शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वी पास, आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए, एंड्राइड मोबाइल चलाने में निपुण होना आवश्यक है, समूह या समूह के परिवार की सदस्य होना पर प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उसी पंचायत की मूल निवासी होना चाहिए।स्वरोजगार से संबधित जानकारी के लिए मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत दतिया कक्ष नम्बर 35 पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ऊपर पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर दतिया में मोबाईल नम्बर 9109100204, 9109100219 पर संपर्क कर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...