(दतिया)ग्राम उचाड में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 23 जून (आरएनएस)। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर उचाडेश्वर मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई, उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश दांतरे, गब्बर सिंह रावत, रघुनाथ सिंह कमरिया, राम बहादुर सिंह गुर्जर, गिरवर सिंह कमरिया, कालीचरण राजपूत, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, रमाशंकर पाठक, प्रतिपाल सिंह गुर्जर बबलू गुर्जर अंकित सिंह कमरिया संतोष खटीक राजेंद्र सिंह चौहान के अलावा किशन सिंह यादव, अनिल चतुर्वेदी, हर नारायण सैन, राकेश खटीक जरदान सिंह रावत, राजीव नरवरिया ,विशाल पचौरी, नवीन राय, प्रशांत गोस्वामी, संजीव नरवरिया, बृजेंद्र सिंह चौहान, महेश चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी, डॉक्टर रमेश चंद्र बघेल, अजब सिंह यादव, नारायण दास झा, वीर सिंह यादव, कालीचरण रावत, बृजेंद्र यादव, लल्लू बघेल, ईश्वरी बघेल आदि उपस्थित रहे। प्रवीण गौर एवं मंडल कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि पंडित जी ने सिद्धान्तों के लिये अनेकों बलिदान दिये ,नौकरी में बहुत बड़े पद का उनके द्वारा त्याग किया। मंत्री पद को छोड़ा गया और ऐसे महापुरुष को शत शत नमन इतिहास में उनका नाम अमर है, उनके सपनों को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में धारा 170 समाप्त करके एवं समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाकर साकार किया है।उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री ने देश की जनता के हर वर्ग की जरूरत को देखते हुए भिन्न-भिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई आज हर घर में किसी न किसी रूप में उनकी योजनाओं का लाभ अर्जित हो रहा है। ऐसी आज अनेकों योजनाएं हैं जिनकी जानकारी लोगों को नहीं है। मध्य प्रदेश शासन एवं केंद्र शासन की समस्त जन कल्याणकारी योजनाएं हर घर तक जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाएं और शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य मजबूती से करें एवंय पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने में अपना योगदान देवें।इस अवसर पर उन्होंने राज्य शासन एवं केंद्र शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन गजेंद्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश दांतरे, जनपद सदस्य राम बहादुर सिंह गुर्जर एवं गब्बर सिंह रावत द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अंत नें हर नारायण सेन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...