(दतिया)ग्राम पहाड़ी निवासी प्रसूता की मृत्यु के संबंध में चार सदस्यीय जांच दल गठित
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 6 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की इंदरगढ़ तहसील के ग्राम पहाड़ी निवासी सरिता बघेल की 30 सितंबर को घर पर नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। प्रसव के पश्चात 4 अक्टूबर की सुबह महिला की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ ले गए। जहां इलाज के बाद महिला की छुट्टी कर दी गई। लेकिन उसी रात महिला की अचानक हालत खराब हो गई। इसके बाद परिजन महिला को दोबारा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद कलेक्टर द्वारा चार सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है।कलेक्टर वानखडे द्वारा गठित जांच दल में संयुक्त कलेक्टर लोकेंद्र सरल, एसडीएम सेंवढ़ा अशोक अवस्थी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके वर्मा व सीडीपीओ इंदरगढ़ हरनोद शर्मा शामिल है। साथ ही जांच दल को तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है जिससे जिम्मेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...