(दतिया)ग्राम विजयपुर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन र्दुव्यवहार दिवस

  • 15-Jun-25 12:00 AM

दतिया 15 जून (आरएनएस)।सामाजिक न्याय विभाग दतिया द्वारा आज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन र्दुव्यवहार जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसको सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के शासकीय कला पथिक दल द्वारा ग्राम विजयपुर में हीरामन देव मंदिर के प्रांगण में मनाया गया।इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह था कि बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ नई पीढ़ी र्दुव्यवहार न करें उन्हें सम्मान के साथ व्यवहार रखें। साथ ही भरण पोषण अधिनियम 2007 भरण पोषण तथा कल्याण नियम 2009 की जानकारी भी लोगों को दी गई। दल द्वारा माता-पिता भरण पोषण अधिनियम 2009 के पम्पलेट भी ग्रामीण क्षेत्र में वित्तरित किए गए।शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद मिश्र ने ग्रामीण जनों को बुजुर्गो के प्रति दुव्र्यवहार न करने एवं अधिनियम 2009 की जानकारी दी। आयोजन के अवसर पर विजयपुर के बृजकिशोर कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह, आकाश कुशवाह,मंजेश एवं कल्लू कुशवाह आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment