(दतिया)घर से बिना बताये भागे नाबालिग लड़की और लड़के को ट्रेन से रेस्क्यू किया गया
- 27-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 27 अगस्त (आरएनएस)। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि घर से बिना बताये भागे नाबालिग लड़की और लड़को ट्रेन से रेस्क्य किया गया। पंजाब मेल ट्रेन में एक नाबालिग लड़ी और लड़के को साथ में यात्रा कर रहे सहयात्रियों द्वारा संदिग्ध अवस्था में यात्रा करते हुए पाया गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा घर से बिना बताये भागा जाना बताया गया। लड़की नोएडा और लड़का देहरादून उत्तराखंड का निवासी है। एक यात्री ने दोनो के संबंध में दतिया जिले के बाल संरक्षण अधिकारी को सूचित किया गया।बाल संरक्षण अधिकारी ने रेल्वे बल दतिया, पुलिस बल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नाबालिगों के बचाव के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई और जुवेनाइल पुलिस टीम को रेल्वे स्टेशन भेजा गया। आरपीएफ दतिया द्वारा दोनो बच्चों को ट्रेन से उतार लिया तथा दोनो नाबालिगों को डीसीपीयू तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई को सौंप दिया। दोनो बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा दोनो नाबालिगों के माता-पिता से सम्पर्क किया गया और उन्हें बुलाया गया। बच्चों से पूछतांछ करने पर उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता को सूचित किए बिना मुंबई जा रहे थेक। डीसीपीयू के अधिकारियों द्वारा मामले की छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि बालिका के संबंध में थाना नोएडा फेज 1 तथा बालक के संबंध में थाना देहरादून में गुमशुदगी दर्ज है। इसके संबंध मे संबंधित पुलिस को भी सूचित किया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एडवोकेट कल्पना बैस द्वारा बालिका को आश्रय प्रदान करने हेतु वन स्टॉप सेंटर दतिया तथा बालक को एससीएसटी छात्रावास ईदगाह दतिया में भेजा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...