(दतिया)चार पंचायत सचिव निलंबित
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 4 अक्टूबर (आरएनएस)।अपर कलेटर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सेवढ़ा के प्रस्ताव अनुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं में लापरवाही एवं अनुशासनहीनत के कारण म.प्र. पंचायत सेवा (आचारण) नियम 1998 के तहत् सचिव बड़ोखरी मलखान सिंह यादव, सचिव धीरपुरा उदय सिंह परमार को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए एवं म.प्र. पंचायत सेवा (पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते) नियम 2011 के नियम-7 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत् निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय सेवढ़ा रहेगा। इसी प्रकार निलंबन की कार्यवाही ग्राम पंचायत सचिव बुधेडा़ वनमाली अहिरवार एवं सचिव ग्राम पंचायत अकोला के सचिव काशीराम कुशवाहा पर की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...