(दतिया)चुनाव में सेक्टर अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी अपने कर्तव्यों व दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें - कलेक्टर माकिन

  • 03-Oct-23 12:00 AM

दतिया।(आरएनएस)।कलेक्टर संदीप माकिन ने कहा कि मतदान कार्य कराने में सेक्टर ऑफीसर एवं पुलिस अधिकारियों की अहम् भ्ूामिका है। उन्होंने कहा कि जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तैयारियां जारी है। जिले में चुनाव शांति पूर्वक एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हो इसके लिए इन सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों, कर्तव्य तथा निर्वाचन संबंधी नियम और निर्देशों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कलेक्टर माकिन ने उक्ताशय के निर्देश श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज में विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्य संपादित कराये जाने हेतु नियुक्त सेक्टर ऑफीसर एवं पुलिस अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कराने में सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्हें जो रूट निर्धारित किए गए है उसमें पडऩे वाले सभी मतदान केन्द्रों का सूक्षमता से निरीक्षण करें यदि मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसकी जानकारी प्रदान करें, ताकि उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों और प्रशिक्षण में जो जानकारी दी गई है उसे गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी मृत व्यक्तियेां का नाम नहीं होना चाहिए। बीएलओ मतदाता सूची को पारदर्शिता के साथ तैयार करें। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को सेक्टर अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों के भ्रमण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आसामाजिक तत्व जो मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते है उन आसामाजिक तत्वों पर क्या कार्यवाही की गई है उसका प्रतिवेदन उपलब्ध करायें। बैठक में जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, भूमिजा सक्सैना, सभी एमडीएम सहित सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment