(दतिया)छह साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने की छेड़छाड़
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 27 अक्टूबर (आरएनएस)।सिविल लाइन थाना पुलिस ने गांव हमीरपुर निवासी छह वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में उसके पड़ोसी 55 वर्षीय अधेड़ के खिलाफ बीते बुधवार की रात केस दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है।शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी गब्बर सिंह ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने दी शिकायत में कहा है कि, उसकी छह वर्षीय लड़की 21 अक्टूबर की सुबह पास में ही दुकान पर कुछ सामान खरीदने गई थी।तभी दुकान के बहार गांव निवासी 55 वर्षिय अधेड़ गोविंदी ने बच्ची के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दी। घटना के बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची। बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...