(दतिया)जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 89 आवेदकों की समस्याएं निराकरण के दिए निर्देश
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 17 जून (आरएनएस)। नागरिकों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस बार आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अक्षय कुमार तेम्रवाल द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 89 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।जनसुनवाई में प्रार्थी रेखा ने आवेदन दिया कि शामिल शरीक कृषि आराजी ग्राम घनौली तहसील इंदरगढ जिला दतिया में स्थित है जिसके सर्वे नम्बर 170 रकवा 0.58 हैक्ट. सर्वे नम्बर 181 रकवा 0.48 हैक्ट. है।प्रार्थी की कृषि आराजी वर्ष 2009 तक लगातार हस्तलिखित खसरा में प्रार्थी के नाम से दर्ज हे लेकिन उक्त सर्वे नम्बर 170, 181 में वर्ष 2011-12 से कम्प्यूटर में दर्ज नहीं है। जिसको दर्ज कराने के लिये तहसील इंदरगढ में आवेदन दिये लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कलेक्टर ने उक्त कृषि आराजी सर्वे नम्बर को कम्प्यूटर अभिलेख में ऑनलाईन कराने एवं प्रकरण के संबध में इंदरगढ़ तहसीलदार को निराकरण के निर्देश दिए।प्रार्थी नथुआ पुत्र बदली निवासी सेमई ने आवेदन दिया कि प्रार्थी की उक्त आराजी पर किसी सहखातेदार द्वारा पी. एन.बी. शाखा दतिया से ऋण ले रखा है लेकिन बैंक द्वारा संपूर्ण सर्वे क्रमांक बंधक कर दिया है। तथा प्रार्थी के द्वारा कोई ऋण नहीं लिया गया और बैंक द्वारा पूछने पर ऋण किसके द्वारा लिया गया तो बैंक बाले कुछ बताने को तैयार नही है। तथा वगैर मेरी सहमति के संपूर्ण खाता बंधक कर दिया। संपूर्ण खाता बंधक होने की बजह से न तो प्रार्थी अपना वटवारा नहीं करा पा रहा है और न ही विक्रय कर पा रहा है।अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी की उपरोक्त वर्णित कृषि आराजी मे से प्रार्थी का हिस्सा वंधक मुक्त कराये जाने की कार्यवाही करने का आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर ने एलडीएम दतिया को जांच कर निराकरण के दिए निर्देश।प्रार्थीया मालती पत्नि बालकिशुन निवासी ग्राम उनाव तहसील ने आवेदन दिया कि प्रार्थीया के स्वत्व स्वामित्व की भूमि सर्वे के विभिन्न नम्बरों में स्थित भूमि मौजा उनाव राजस्व अभिलेख मे दर्ज है प्रार्थीया की उक्त भूमि को अप्रार्थी किशोरी पुत्र चेना, सुरेश सुनील वल्ली पुत्र किशोरी द्वारा जबरन बल पूर्वक कब्जा कर रहे है, मारने की धमकी देते है जिसकी शिकायत थाना उनाव में की तो कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रार्थीया का आवेदन पत्र स्वीकार कर प्रार्थी के स्वत्व की भूमि को अप्रार्थीगणो से छुडाया जाकर प्रार्थीया को दिलाया जावे एवं दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने की प्रार्थना की। कलेक्टर ने उन्नाव तहसीलदार को जांच कर निराकरण के दिए निर्देश।
Related Articles
Comments
- No Comments...