(दतिया)जनादेश हमेशा माथे पर, मैं लौटकर आउंगा-डॉ नरोत्तम मिश्रा

  • 04-Dec-23 12:00 AM

दतिया 4 दिसंबर (आरएनएस)। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कहा कि क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत में, कर्म पथ पर जो भी मिला यह भी सही वह भी सही, मैं लौटकर आउंगा ये वादा है। गृहमंत्री अपनी हार के बाद अगले दिन सोमवार को दतिया पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दतिया की जनता का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि, मैं दतिया की जनता को प्रणाम करता हूं। उनके सहयोग के लिए ग्रामीण और शहर की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। किसी ने कहा है न क्या हार में क्या जीत मैं किंचित नहीं भयभीत में, कर्म पथ पर जो भी मिला यह भी सही वह भी सही। ये माननीय अटल जी पक्तियां है। देखिए जनादेश को हमेशा माथे पर लेना चाहिए। और जनता का निर्णय हमेशा सही होता है। हो सकता है कि जनता की नजर में हम सही विकास नहीं कर पाए हो और इसलिए आने वाले को अवसर देना चाहिए की वो हम अच्छा काम कर सके। जनता को ऐसा सोचना होगा, कि हम जनता की सेवा शायद अच्छी न कर पाए हो। कही न कही कोई का कोई त्रुटि तो होती है हमसे, हमें इस समीक्षा करनी चाहिए। इतना जरूर में आपके सबको आश्वस्त करना चाहता हूं सरकार आपकी है ललकार आपकी है और दरकार भी आपकी है। किसी भ्रम में मत आ जाना समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना, मैं लौटकर आउंगा ये वादा है। मैं ज्यादा देर तक शांत रहने वाला जीव नहीं हूं, लेकिन उनको अवसर जरूर देना चाहिए।गौरतलब है कि दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के राजेंद्र भारती से हार गए। भारती तीसरी बार नरोत्तम के खिलाफ मैदान में थे। कांग्रेस ने यहां पहले भाजपा से आए अवधेश नायक को टिकट दिया था, लेकिन बाद में बदलकर भारती को ही उतारा। नायक और भारती दोनों मिलकर लड़े। भारती को सहानुभूति मिली।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment