(दतिया)जमीनी विवाद में चली गोली

  • 30-Apr-24 12:00 AM

दतिया 30 अप्रैल (आरएनएस)। बड़ौनी थाना अंतर्गत सईदाकला डेरा में बीते रविवार को देर रात जमीन विवाद में गोली चलाई गई। गोली लगने एक बुजुर्ग घायल हो गया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सईदाकला डेरा के रहने वाले बुजुर्ग हरिराम जाटव का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा था। बीती रात विरोधी पक्ष के कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर तमंचा निकाल लिया, जब तक हरिराम विरोधियों के हाथ में तमंचा देख संभल पाते की गोली चल गई। गोली बुजुर्ग के पैर में लग गई।गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोस के लोग इक_ा हो गए। भीड़ देख आरोपी फरार हो गया। आनन-फानन में बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को उपचार के लिए भर्ती किया है। वही पीडि़त परिवार का आरोप है कि, गोली गांव के ही विकेंद्र, मोहन सिंह, मेहव सिंह रावत ने चलाई है।मामले को लेकर बड़ौनी थाना प्रभारी रमेश शाक्य का कहना है कि, जमीन को लेकर विवाद हुआ है। घायल का उपचार अस्पताल में जारी है। मामले की जांच की जा रही है। बुजुर्ग को गोली लगी या नहीं डॉक्टरों ने अभी क्लियर नही किया है। डॉक्टरों द्वारा गोली लगने की बात क्लियर होते ही आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment