(दतिया)जमीन बंटवारे के लिए रिश्वत लेने वाला पटवारी निलंबित

  • 19-Aug-25 12:00 AM

दतिया 19 अगस्त (आरएनएस)। जमीन बंटवारे के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में गोविन्दपुर हल्के के पटवारी हरपाल सिंह लोधी को कलेक्टर ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।मामला गोविन्दपुर मौजा के सर्वे नंबर 745 की जमीन से जुड़ा है। आवेदक लल्लू कुशवाहा व गुन्नू कुशवाहा ने जनसुनवाई में शिकायत की थी कि पटवारी हरपाल सिंह लोधी ने भूमि बंटवारा कराने के एवज में उनसे 30 हजार रुपए ले लिए। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ताओं ने इसकी वीडियो क्लिप भी कलेक्टर के समक्ष पेश की।शिकायत की गंभीरता और प्रमाणों को देखते हुए कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय तहसील बडोनी रहेगा।अधिकारियों का कहना है कि पटवारी का यह कृत्य न केवल सेवा नियमों का उल्लंघन है बल्कि प्रशासन की छवि भी धूमिल करता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment