(दतिया)जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न कुए, घाट तालाबों की हुई सफाई
- 24-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 24 जून (आरएनएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आज नगर दतिया में सीतासागर की सफाई की गई। जलगंगा संवर्धन अभियान में नगर परिषद सेवढा में विद्यालयों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों की सहभागिता से स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर जन जागरूकता सिंध नदी पर महिला घाट पर साफ-सफाई की गई। नगर में स्थित प्रमुख जल स्त्रोतों तालाब, कुए, झरने आदि की सफाई एवं गहरीकरण का कार्य भी किया गया।इसी प्रकार नगर परिषद बडोनी में कार्यालय के पास के तलाब की साफ सफाई कराई गई तथा बड़े तालाब एवं कुएं की भी साफ सफाई कराई गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...