(दतिया)जिला अग्रणी बैंक की बैठक संपन्न
- 10-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 10 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैंक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न बैंकों की शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की गई।कलेक्टर वानखडे ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचे, इसके लिए बैंक सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया, स्वरोजगार योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा किसानों को ऋण वितरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बैंकों द्वारा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए तथा पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण में किसी भी प्रकार की देरी न हो।बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे ने स्पष्ट कहा कि शासन की योजनाओं में ढिलाई पाए जाने पर संबंधित बैंक प्रबंधक की जवाब देही तय की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...