(दतिया)जिला गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न

  • 07-Aug-25 12:00 AM

दतिया 7 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में जिला गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड दतिया की बैठक आज गुरूवार को न्यू कलक्ेक्ट्रेट के सभागार में सम्पन्न हुए। कलेक्टर द्वारा बैठक में उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि पीताम्बरा पीठ के आस-पास के क्षेत्र एवं शहर के अन्य क्षेत्र में निराश्रित गौवंश के व्यवस्थापन हेतु गोविन्द गौशाला संचालक की सहमति एवं क्षमता अनुसार 100 गौवंश को गौशाला भेजा जाये। जिससे गौवंश सुरक्षित हो सके और सुचारू रूप से सड़कों पर आवागमन होता रहे।कलेक्टर वानखडे द्वारा शासकीय गौशालाओं के संचालन के संबंध में कहा कि जिन गौशालाओं का निर्माण हो चुका है और समुचित बिजली, पनी की व्यवस्था है ऐसी गौशालाओं में गौवंश के रजिस्ट्रेशन पश्चात् अधिकतम गौवंश क्षमता अनुसार रखने हेतु सरपंच, सचिव को निर्देशित करें। उन्होंने संयुक्त संचालक पशुपालन को निर्देश दिए कि जिन गौशालाओं का निर्माण हो चुका है और वह अभी क्रियाशील नहीं है ऐसे गौशाला संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करे। कलेक्टर ने कहा कि जिला गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की बैठक अब प्रत्येक माह गुरूवार को आयोजित की जायेगी। बैठक में संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ. जी दास ने बताया कि जिले में 6 प्रायवेट एवं 33 शासकीय गौशाला संचालित है।बैठक में प्रायवेट गौशाला संचालकों द्वारा जमीन, अप्रोच रोड़, टीनशेड व्यवस्था आदि के संबंध में कलेक्टर से चर्चा की गई जिसके संबंध में उन्होंने यथा संभव निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रायवेट गौशाला संचालक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment