(दतिया)जिला चिकित्सालय में विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 का समापन सम्पन्न

  • 07-Aug-25 12:00 AM

दतिया 7 अगस्त (आरएनएस)। जिला चिकित्सालय, दतिया स्थित मिडवाइफ-नेतृत्व वाली देखभाल इकाई (एमएलसीयू) में विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण एवं जनजागरूकता के संदेश के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ।इस अवसर पर केवल माँ के दूध विशिष्ट स्तनपान (एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग) विषय पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति आयोजित की गई, जिसमें स्तनपान के लाभों को सरल, भावनात्मक एवं प्रेरणादायक शैली में प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित माताओं, जन्म-साथियों एवं आगंतुकों को गहराई से प्रभावित किया।डॉ. के. सी. राठौर सिविल सर्जन, डॉ. डी. एस. तोमर आरएमओ, डॉ. मधुबाला गुप्ता नोडल अधिकारी एमएलसीयू अनामिका एवं सुमन राठौर की उपस्थिति ने कार्यक्रम की उत्सवधर्मिता और प्रेरणा को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की।कार्यक्रम में प्रसवोत्तर माताओं एवं उनके जन्म-साथियों की सक्रिय सहभागिता विशेष उल्लेखनीय रही। सभी ने संवादात्मक सत्र, जागरूकता वार्ताएँ एवं प्रेरक गतिविधियाँ में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे स्तनपान के महत्व को और अधिक व्यावहारिक एवं भावनात्मक रूप से समझा जा सका।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment