(दतिया)जिला जेल दतिया में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं जेल का निरीक्षण

  • 19-Sep-25 12:00 AM

दतिया 19 सितंबर (आरएनएस)।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में आज शुक्रवार को जिला जेल दतिया में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि संजीव श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित बंदियो को नि:शुल्क विधिक सहायता, प्ली बारगेनिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी। शिविर समाप्त होने के उपरांत उनके द्वारा जिला जेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मिलकर उनका हाल जाना और जेल अधीक्षक को सुविधाओं को समय से बंधिया को मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत जेल निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने रसोईघर, खाद्यान्न स्टोर, महिला बैरक, पुरुष बैरक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चेक किया तत्पश्चात महिला बैरक में पहुंचकर उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।शिविर में उपस्थित निधि पिंटो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा दोषसिद्ध बंदो के अभिलेखों की जांच किया की जेल में ऐसा कोई दोषसिद्ध बंदी तो नहीं है जो अपनी संपूर्ण सजा की अवधि भुगतने पश्चात भी जेल में निरुद्ध है। जेल में ऐसा कोई भी बंदी नहीं पाया गया इस अवसर पर श्री देवेश मिश्रा मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला जेल के अधीक्षक श्री ओपी पांडे एवं जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment