(दतिया)जिला जेल में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन संपन्न

  • 03-Oct-24 12:00 AM

दतिया 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला जेल में आज बुधवार को मद्य निषेद सप्ताह के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग दतिया एवं समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र दतिया के सहयोग से जेल में परिरूद्व बंदियों के लिए नशा मुक्ति हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सीईओ भार्गव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्णकर कर किया। कार्यक्रम भार्गव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा समस्त बुराईयों की जड़ है जो व्यक्ति नशा करता है उसका आचरण लगातार पतनशील रहता है। इसलिए नशे से दूर रहकर समाज एवं राष्ट्र को सुदृढ़ करने का कार्य हम सभी को मिलकर करना है। कार्यक्रम में भार्गव द्वारा समस्त बंदी एवं स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग एवं समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र से आए वक्ताओं द्वारा नशे के दुस्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में अर्चना बौद्व द्वारा स्निर्मित लोकगीत प्रस्तुत कर नशे की समस्त बुराईयों का मार्मिक व्यथा प्रस्तुत कर बंदियों को नशा छोडऩे हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानीय सदस्यों का आभार जिला जेल अधीक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक ओपी पाण्डेय, योग शिक्षक संजय कतरौलिया, शैलेन्द्र खरे, राधावल्लभ मिश्रा, संजय भार्गव, संचालक समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र उमाकांत लोहिया, जेल शिक्षक देवेन्द्र पटसारिया सहित जेल बंदी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment