(दतिया)जिला पंचायत सीईओ ने नंबर एक स्कूल में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

  • 10-Dec-23 12:00 AM

दतिया 10 दिसंबर (आरएनएस)। जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोग से सुरक्षित रखने के लिए रविवार को कमलेश भार्गव जिला पंचायत के सीईओ ने बच्चों को दवा पिलाकर तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ डीके सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉक्टर विशाल वर्मा शहरी नोडल अधिकारी, सौरव सक्सेना एपीएम, आशीष खरे जिला डाटा प्रबंधक टीकाकरण, शशिलता व्हीसीसीएम, सुषमा पांडेय शहरी सुपरवाइजर एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि जिले में एक लाख सत्तरह हजार बच्चों को बैक्सीन पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 1078 बूथ बनाये गये हैं, जिसमे ए एवं बी टाईप के बूथों की संख्या 867 एव सी टाईप बूथ की संख्या 211 है। इन बूथ पर निरीक्षण के लिए 108 सुपरवाईजर एवं 2156 बैक्सीनेटर बनाये गये है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment