(दतिया)जिला सहकारी विकास समिति की बैठक संपन्न

  • 10-Sep-25 12:00 AM

दतिया 10 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में आज बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कलेक्टर चैम्बर में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की सहकारी समितियों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।बैठक में प्रबंधक जिला सहकारी बैंक भानू खरे बताया गया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, दतिया से जुड़ी 6 नवीन बहु-प्राथमिक सहकारी समितियों का पंजीयन कार्य पूर्ण हो चुका है तथा समितियों के विभागीय कार्यालय प्रक्रिया में हैं। कलेक्टर द्वारा 30 सितंबर तक जिले की समस्त पैक्स संस्थाओं का कंप्यूटराइजेशन करने के निर्देश दिए। 30 सितम्बर के पश्चात् प्रत्येक दिवस के हिसाब से समिति प्रबंधक का वेतन काटा जायेगा।कृषकों को सुविधा देने हेतु समितियों में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के पंजीयन एवं एक्टिवेशन की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि 82 बहु-प्रा. कृषक सेवा सहकारी समितियों में से 71 समितियों का कामन सर्विस सेंटर एक्टिवेट हो चुका है तथा शेष समितियों की प्रक्रिया जारी है।ग्रामीण स्तर पर जनऔषधी केंद्रों की स्थापना हेतु भी चर्चा की गई। जिले में 5 समितियों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से इंदरगढ़ में एक समिति को जन औषधि केंद्र के संचालन का कार्य दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि गरीब व्यक्ति का पैसा प्राइवेट मेडिकल से दवा खरीदने में न जाए। सरकार द्वारा जेनेरिक दवा उपलब्ध कराई जा रही है उसको आप जनऔषधी केंद्र के माध्यम से आम जनता को प्रदान करे। इसके अलावा 82 बहु-प्राथमिक कृषक सेवा सहकारी समितियों में से 21 समितियों को एलआईसी एवं एक समिति को पीएमकेएसके (उर्वरक वितरण केंद्र) का प्रावधान किया गया है। शेष 71 समितियों में खाद कंपनियों द्वारा प्रावधान बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।बैठक में सहकार से समृद्धि योजनांतर्गत बिजनेस मॉडल हेतु चयनित समितियों की प्रगति पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि प्रारंभिक रूप से 2 समितियों (रामपुर एवं बनिहार) का चयन आउटलेट हेतु किया गया है।कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारी समितियों की योजनाओं का लाभ समय पर किसानों तक पहुंचे और कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment