(दतिया)जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

  • 26-Sep-25 12:00 AM

दतिया 26 सितंबर (आरएनएस)।कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न बैंकों की कार्यप्रणाली, ऋण वितरण, शासकीय योजनाओं के लक्ष्य एवं उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई।कलेक्टर वानखड़े ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि बैंकों के संबंध में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन शिकायत का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक शान द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़े और शासकीय योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंचाए।उन्होंने कहा कि किसानों, महिला स्व-सहायता समूहों एवं युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु ऋण वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने अनुपस्थित प्रबंधकों के साथ बैठक सोमवार को आयोजित करने के निर्देश दिए।बैठक उत्तर के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एलएल रघुवंशी सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment