(दतिया)जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
- 18-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 18 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई के अलावा वन विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य औषधि विभाग, खाद्य विभाग के अतिरिक्त जनप्रतिनिधि भाण्डेर विधायक फूल सिंह बरैया, विधायक करैरा रमेश खटीक, दतिया विधायक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर माकिन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक का मुख्य उददेश्य है कि जिले में मंत्री, सांसद, विधायकगण तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यालयों से संबधित आई जन समस्याओं को आपसी सहमति से निराकरण करना, यदि कोई समस्या जिला स्तर पर निराकरण नहीं किया जा सकता है तो उसे शासन स्तर पर अतिशीघ्र निराकरण हेतु भेजा जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक को प्रत्येक माह में निश्चित तिथि तय कर आयोजित की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमने जिला चिकित्सालय दतिया में महिलाओं की सुरक्षा हेतु तीन बिल्ंिडगों में सात पिंक अलार्म लगाए गए हैं। जिससे कोई आपत्ति आने पर अलार्म बज जाएंगे और सब लोग इक्कठे होकर सुरक्षा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह नवाचार प्रदेश में पहले जिले में हुआ है।भाण्डेर विधायक फूल सिंह बरैया ने भाण्डेर क्षेत्र की कुछ समस्याएं जैसे हेण्डपंप, नामांकन, किसानों की समस्या, आपसी झगड़े की समस्या, अवैध रूप से रेत खनन की समस्या को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के ध्यान में लाया गया। जिस पर कलेक्टर माकिन एवं पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसीक्रम में दतिया विधायक प्रतिनिधि ने कुछ समस्याओं जैसे सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याएं को बताया। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि आपकी जो भी समस्याएं है जल्द ही निराकरण किया जाएगा। किन्तु सभी समस्याओं को बिंदुवार एवं विभागवार तैयार मुझे अवगत कराएं, जिससे शीघ्र ही निराकरण किया जा सके। साथ ही समिति में शामिल सभी विभागों को अवगत कराया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...