(दतिया)जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी पर एकसाथ निरीक्षण

  • 17-Jul-25 12:00 AM

दतिया 17 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देश पर आज गुरूवार को जिले के तीनो विकासखंडो में स्थित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर एक साथ व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना था।निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों एवं चिकित्सा स्टाफ की उपस्थिति को विशेष रूप से जांचा गया। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (जटिल गर्भावस्था) की पहचान एवं नियमित फॉलोअप की स्थिति का भी गहन अवलोकन किया गया। मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर के रिकॉर्ड की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।सभी केंद्रों पर एनआरसी में नवजान शिशु देखभाल, एएनसी प्रवस पूर्व देखभाल रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, मृत्यु ऑडिट रिपोर्ट, ओपीडी/आईपीडी रजिस्टर की जांच की गई। साथ ही अस्पतालों की बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली, सफाई, दवाओं की उपलब्धता आदि की स्थिति का जायजा लिया गया। टीकाकरण कार्यक्रम और जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ बजट व्यय एवं पारदर्शिता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। सामुदायिक रेफरल सेवाएं और सी एम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की भी जांच की गई। जांच के दौरान कई सीएचसी और पीएचसी में स्टाफ अनुपस्थित मिला साथ ही कई सेन्टर पर रजिस्टर पूर्ण रूप से संधारित नहीं किए जा रहे हैं जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की और उन्हें सख्त निर्देश दिए। इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कलेक्टर वानखडे ने कहा कि इस तरह के संयुक्त निरीक्षण से स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बढेगी। जिससे आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।भाण्डेर विकासखंड में अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनाली राजपूत के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भांडेर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुरसड़ा का निरीक्षण किया गया। अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। सेवढा विकासखंड में संयुक्त कलेक्टर नीरज शर्मा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अशोक स्वास्थ्य के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवढा का निरीक्षण किया गया।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया संतोष तिवारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु टीकाकरण, स्टॉक रजिस्टर एवं उपस्थिति पंजी, साफ सफाई एवं शौचालय व्यवस्था देखी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडोनी में संपूर्ण स्टाफ अनुपस्थित पाया गया एवं दवाओं का स्टॉक रजिस्टर उपस्थित नहीं मिला। इसके पश्चात एसडीएम तिवारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनागिर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडोनकलां का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। साथ ही मेडिकल ऑफिसर बादोंकलन छुट्टी पर थी। स्टॉक रजिस्टर सभी जगह प्राप्त नहीं हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment