(दतिया)जिले में फर्जी पैथोलॉजी सेंटर पर लगाम लगाने को लेकर की जाएगी कार्रवाई

  • 04-Aug-25 12:00 AM

दतिया 4 अगस्त (आरएनएस)।मिुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा ने सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय में जिले के पैथोलॉजी संचालकों की बैठक ली। इस बैठक में एक दर्जन से अधिक पैथोलॉजी संचालक शामिल हुए। समीक्षा के दौरान सीएमएचओ द्वारा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही चेतावनी दी कि यदि जिले में किसी भी पैथोलॉजी सेंटर का संचालन नियम विरूद्ध किया जा रहा है, तो सेंटरों पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जावेगी। बॉयो बेस्ट प्रबंधन पर भी संचालकों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए गए।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने पैथोलॉजी सेंटर संचालकों से कहा कि, इस बात का ध्यान रखा जाए कि आपके सेंटर में आने वाले मरीजों की जांच चिकित्सक की उपस्थिति में ही किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जा रहा है, तो यह गंभीर विषय है। ऐसे में पैथोलॉजी का पंजीयन निरस्ती के साथ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए जब भी जांच की जाये चिकित्सक की मौजूदगी में ही की जाए।उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी सेंटर इस बात का भी ध्यान रखें कि उनके यहां की जाने वाली जांचों की रेट लिस्ट सेंटर के बाहर चस्पा हो, जिससे जांच कराने आने वाले मरीजों एवं उनके परिजन को किसी तरह की असुविधा ना हो।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने कहा कि देखने में आ रहा है कि कुछ पैथोलॉजी सेंटर पर बायो-वेस्ट प्रबंधन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जानकारी यहां तक लगी है कि कुछ के पास बायो-वेस्ट पॉल्यूशन का पंजीयन तक नहीं है। आप सभी अपनी-अपनी लैब का बायो-वेस्ट पॉल्यूशन का पंजीयन करा लें। क्योंकि यह आपके अलावा जांच के लिए आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने वाले पैथोलॉजी सेंटरों के संचालकों को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा पैथोलॉजी सेंटरों का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई के निर्देश भी शामिल है।फर्जी पैथोलॉजी सेंटर पर होगी कार्रवाईसीएमएचओ डॉ. वर्मा ने सभी पैथोलॉजी सेंटर संचालकों को चेताया है कि यदि कोई भी नियमों के विरूद्ध पैथोलॉजी का संचालन कर रहा है तो वह भविष्य में होने वाले कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। फर्जी पैथोलॉजी संचालित पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment