(दतिया)जिले में रीजनल इण्डस्ट्री स्किल एण्ड एम्पलॉयमेंट कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन

  • 27-Jun-25 12:00 AM

दतिया 27 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को रतलाम में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। कॉन्क्लेव के माध्यम से प्रदेश में उद्यमिता, रोजगार और नवाचार की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण दिया गया। एमएसएमई क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करने एवं प्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोडऩे की दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर 350 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 35 से अधिक औद्योगिक अधोसंरचना परियोजनाओं, क्लस्टरों और विभागीय भवनों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। साथ ही 1500 करोड़ रूपये से अधिक निवेश की 50 नई औद्योगिक इकाइयों की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 500 उद्यमियों को आशय पत्र और भूमि आवंटन प्रदान किया। साथ ही 500 आकांक्षी युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर सौंपे।इसी क्रम में रीजनल इण्डस्ट्री स्किल एण्ड एम्पलॉयमेंट कॉन्क्लेव का जिला स्तरीय कार्यक्रम न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयेाजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र व ऋण वितरण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान चयनित युवा उद्यमियों को औद्योगिक ईकाई स्थापित करने हेतु आशय पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, शहारी विकास अभिकरण, अंत्याव्यवसायी विभाग, रोजगार विभाग एवं अग्रणी बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित कर स्वयं एवं अन्य लोगों को रोजगार कराने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दतिया संगीता पंडोलिया, सहायक संचालक रमाकांत त्यागी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं लाभांवित हितग्राही उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment