(दतिया)जिले में शांति समिति की बैठक आयोजित

  • 30-Jun-25 12:00 AM

दतिया 30 जून (आरएनएस)।कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में सोमवार को आगामी मोहर्रम त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी त्योहार हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार, पूरी समाज एवं पूरे देश के लिए खुशियां लाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारीयो को प्रेम पूर्वक एवं शांतिपूर्वक आगामी त्यौहार के आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कलेक्टर वानखड़े ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को चल समारोह (जुलूस) के दौरान लाला के ताल पर रोशनी की व्यवस्था, शहर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, फायर ब्रिगेड व्यवस्था, नाव एवं गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि 108 का स्थान चिन्हित कर रखा जाए एवं अस्पताल में 20 से 30 ऑक्युपेंसी रखी जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को लाला के ताल पर जमीन पर गढे हुए बेरीकेट एवं करण सागर पर दुरुस्त की गई सड़क का सुरक्षा प्रमाणीकरण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निरंतर विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत लाइन की हाइट अपलिफ्ट करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने यातायात व्यवस्था एवं आपातकाल स्थिति होने पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान भ्रामक जानकारी पर भरोसा ना करें। कोई भी भ्रमक जानकारी मिलने पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी से वेरीफाई करें। साथ ही उन्होंने पूरे देश में होने वाली घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए एवं अनिश्चित हादसों को रोकने के उद्देश्य से चल समारोह (जुलूस) की लिखित अनुमति लेने का आग्रह किया।बैठक के दौरान एक-एक कर सभी समुदाय के प्रतिनिधियों के अपनी बात रखते हुए आपसी सहमति आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक एवं प्रेमपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया। साथ ही सर्व सम्मति से डीजे को प्रतिबंधित किया गया। उन्होंने ढोल तासे एवं छोटे साउंड सिस्टम के साथ जुलूस निकालने का निर्णय लिया।बैठक में अपर कलेक्टर महेन्द्र कवचे, संयुक्त कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, डिप्टी कमांडेट जीतेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. राजू त्यागी, भानू ठाकुर, अनवर खान, राहत अली जैदी, हाजी रफीक खान, राशिद, शहीद अहमद खान, अमजद खान, शाहरूख खान सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment