(दतिया)जीवन के संरक्षण के लिए जरूरी है पर्यावरण संरक्षण-कमलेश भार्गव

  • 08-Oct-23 12:00 AM

दतिया 8 अक्टूबर (आरएनएस)। निरंतर बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण से मानव जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे है आज के समय की मांग है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। यह बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2023 के अवसर पर क्विज़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामुदायिक स्तर पर प्रयास जरूरी है। यदि हम आज सजग नही हुए तो आने आने बाला समय बहुत भयावह हो सकता। कोरोना काल ने हमैं ऑक्सीजन की कीमत का अहसास करा दिया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ मयंक ढेंगुला ने कहा कि हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं अपने आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखें। ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को अपनाकर ऊर्जा की बचत करें। कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने जैसे प्रयास इस दिशा में कारगर साबित हो सकते हैं।कार्यक्रम के प्रारंभ में नोडल अधिकारी पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम मनोज द्विवेदी ने पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के सहयोग से जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए ईकोक्लबों के माध्यम से विद्यालयों में संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम से जुडऩे की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस अवसर पर जिले के तीनों विकासखंडों से वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग की टीमों ने क्विज़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा रोचक मुकाबले में विकासखंड दतिया ने वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तथा विकासखंड सेवढ़ा ने द्वितीय और विकासखंड भांडेर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कनिष्ठ वर्ग में विकासखंड भांडेर ने प्रथम विकासखंड दतिया ने द्वितीय और विकासखंड सेवढ़ा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भार्गव ने क्विज़ प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किया। क्विव का संचालन मास्टर ट्रेनर बिपिन बिहारी मिश्रा ने किया तथा निर्णायक के रूप में प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल चौपरा रजनी अडजरिया, मार्गदर्शी शिक्षक राघवेन्द्र सिंह सेंगर, श्रद्धा सेंगर, राजेश कुमार शर्मा,कमलेश कुशवाह और छात्र उपस्थित रहे। अंत में सीईओ भार्गव ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण रोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment