(दतिया)जो पटवारी अपने कार्य में कोताही बरते उसे तत्काल सस्पेंड किया जाए-कलेक्टर
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 30 जून (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने राजस्व वसूली, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, साइबर तहसील, फार्मर रजिस्ट्री एवं सीएम हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी ली एवं कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित को दिए।बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि अविवादित बंटवारों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करना सुनिश्चित करें। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय सीमा में निराकृत करें। उन्होंने पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में कैंप लगा कर राजस्व प्रकरणों में प्रगति लाए।उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि जिन पटवारी के क्षेत्र में शुक्रवार तक प्रगति नहीं पाई जाती है तो चार्जशीट बनाकर सस्पेंड करने की कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निपटारे की प्रगति की समीक्षा निरंतर की जाएगी।बैठक में कलेक्टर वानखड़े ने निर्देश देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान जो आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है उसका कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, संयुक्त कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई, एसडीएम भाण्डेर सोनाली राजपूत, एसडीएम सेवढा अशोक अवस्थी, तहसीलदार दतिया बृजमोहन आर्य सहित अन्य नायव तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...

