(दतिया)ज्योति स्नान महोत्सव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
- 21-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 21 जुलाई (आरएनएस)। अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ज्योति स्नान महोत्सव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई को मोटर साईकिल रैली, 23 जुलाई को 501 महिलाओं पूज्य बहराणा साहिब, 24 जुलाई को महिला संगीत, 25 जुलाई को उद्घाटन समारोह एवं चल समारोह 26 जुलाई को आयोजित होना है। आयोजन के संबध में अपर कलेक्टर द्वारा अधिकारियों एवं सिंधी समाज के लोगों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई।बैठक में एडीएम द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए। साथ ही विधुत आपूर्ति सुनिश्चित रखने हेतु महाप्रबंधक विधुत मंडल को निर्देशित किया। उन्होंने होमगार्ड कमाण्डेट को गोताखोर एवं वोट व्यवस्था करन सागर ताल पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि चल समारोह के दौरान ट्रफिक व्यवस्था सुदृढ़ रहे।बैठक के दौरान एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, एसडीओपी पुलिस आकंक्षा जैन सहित पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी तथा सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...