(दतिया)झुमके खरीदने पहुंचे थे तीन लोग, रुपए गिनने का बहाना कर सोने की बाली लेकर भागे
- 11-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 11 जून (आरएनएस)। पटवा तिराहा क्षेत्र में सोमवार शाम एक सराफा दुकान पर ठगी की वारदात हुई। तीन ठग ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और व्यापारी का ध्यान भटकाकर सोने की बाली लेकर चंपत हो गए।छोटा बाजार निवासी कुलदीप जडिय़ा की जडिय़ा ज्वेलर्स पर दो युवक और एक युवती झुमके देखने के बहाने पहुंचे। उन्होंने 500 रुपए नकद दिए और कहा कि शेष 10,000 रुपए अभी गिनकर देंगे।जैसे ही व्यापारी का ध्यान नोट गिनने में गया, उनके एक साथी ने दुकान में रखी सोने की बाली चुपचाप उठा ली और निकल गया। बाकी दोनों आरोपी भी कुछ देर बाद पैसे लाने का बहाना कर चले गए।पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। जिसमें युवक सोने की बाली चुराता हुआ दिख रहा है। कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...