(दतिया)ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से मारपीट करने वाले युवकों पर मामला दर्ज

  • 20-Oct-24 12:00 AM

दतिया 20 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला अस्पताल में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाप से मारपीट कर अभद्रता करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।दतिया मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि रात में डॉ दुर्गा प्रसाद ड्यूटी सर्जिकल आई.सी.यू. में थे। जहां वह अपना काम कर रहे थे। ट्रामा सेन्टर में पदस्थ डॉ कल्पित अग्रवाल ने डॉ दुर्गा प्रसाद को एक मरीज को देखने के लिए ट्रामा सेन्टर बुलाया। जब डॉ दुर्गा प्रसाद ट्रामा सेंटर पहुंचे पर मरीज शिवम चौहान पिता अरविंद चौहान को देखकर प्राथमिक उपचार दे रहे थे तभी मरीज शिवम ने डॉ दुर्गा प्रसाद के साथ मारपीट कर गाली गलौज कर दी।मरीज के साथी लाला गुर्जर, हिम्मत सिंह एवं जितेंद्र रावत के साथ अन्य लोगों ने भी डॉक्टर के साथ धक्का मुक्की और स्टाफ के साथ अभद्रता की। आरोप है कि शिवम के साथी हथियार लिए थे। अस्पताल में लगे पिंक अलार्म का किसी कर्मचारी ने बटन दबाया तो मौके पर वहां समस्त स्टाफ आ गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिवम चौहान लाला गुर्जर, हिम्मत सिंह और जितेंद्र रावत अपने दोस्त बिल्लू यादव की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर लोट रहे थे। रास्ते में मोहना हनुमान मंदिर के पास आरोपियों की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें शिवम को गंभीर चोट आई थी। जिसे उसके अन्य साथी अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment