(दतिया)तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

  • 05-Oct-23 12:00 AM

दतिया 5 अक्टूबर (आरएनएस)।कृषि विभाग की आत्मा योजना के द्वारा तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम- कूठोंदा में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया उपस्थित रहे। इसी के साथ कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष बबलू पटेल जी, अनिल शर्मा जनपद सदस्य सिओंडा, श्री गोधन केवट- ब्लॉक फार्मर्स एडवाइजरी कमेटी अध्यक्ष आत्मा सिओंडा, मंडल अध्यक्ष भाजपा भांडेर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यकम में 6 ग्रामों के 170 कृषकों ने भाग लिया । प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र दतिया के वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया एवं अन्य विभागों उद्यानिकी , एफ पी ओ सिओंडा के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने विभागों की योजनाओं के बारे में कृषकों से चर्चा की। कृषि वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह द्वारा कृषकों को रवि एवं खरीफ फसलों जैसे सरसों, गेंहूॅ, धान, मटर, आदि में कीट रोग प्रबंधन कैसे करें इसके संबंध में विस्तृत रूप से बताया। इसी प्रकार डॉ. एसएस सिंह द्वारा मृदा परीक्षण के विषय में कृषकों को बताया गया। कार्यक्रम का संचालन आत्मा योजना से सहायक तकनीकी प्रबंधक स्वीटी पाठक ने की एवं मंच व्यवस्था सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री देवेन्द्र तोमर द्वारा की गई। यह प्रशिक्षण 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर आज सम्पन्न हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment