(दतिया)दतिया के मतदाता गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बारे में क्या बोल रहे हैं

  • 29-Oct-23 12:00 AM

दतिया 29 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां सिर चढ़कर बोल रही है। नेता से लेकर आमजन सभी चुनावी खुमार में रंगे हुए हैं। आईये जानते हैं दतिया के मतदाता गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बारे में क्या कह रहे हैं 7 चर्चा करते हुए मानसिंह कुशवाहा ने कहा, यहां दादा यानी नरोत्तम मिश्रा चुनाव जीतेंगे, क्योंकि उन्होंने यहां पर खूब विकास किया है। वहीं, कांग्रेस ने यहां पर भ्रम की राजनीति फैलाई है। कांग्रेस ने यहां सिर्फ जुमलेबाजी की है, इसके अलावा कुछ भी नहीं। कुशवाहा ने दतिया से प्रत्याशी बनाए गए नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ की और कहा कि दतिया से अट्टा, कट्टा और सट्टा सब खत्म हो गया।दतिया में कॉरिडोर बनने को लेकर यहां के लोगों ने कहा कि यदि कॉरिडोर बनता है तो यहां विकास स्वाभाविक है। कॉरिडोर बनने से यहां विकास सहित अन्य चीजों का खूब विकास होगा। लोगों ने कहा कि दतिया में हम दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों की तर्ज पर विकास देखना चाहते हैं। ऐसे में हम ऐसी सरकार को चुनेंगे जो विकास करती है।रामप्रसाद कहते हैं अस्पताल अच्छा हो गया है,मरीजों को लाभ मिल रहा है 7 वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोस्वामी कहते हैं की दतिया तो मंत्री जी के साथ दौड़ रहा है 7चहुमुखी विकास हुआ है और विकास तेज गति पकडे हुए है 7




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment