(दतिया)दतिया में युवा संगम मिशन का आयोजन, श्रम कानूनों व कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

  • 28-Jul-25 12:00 AM

दतिया 28 जुलाई (आरएनएस)।सचिव एवं श्रमायुक्त के दिशा-निर्देशानुसार आज दतिया जिले के आईटीआई कॉलेज में "युवा संगम" मिशन के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में श्रम निरीक्षक दीक्षा सिंह दांगी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक सक्सेना ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिभागियों को श्रम कानूनों के महत्वपूर्ण प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इसमें न्यूनतम वेतन, ग्रेच्युटी (उपादान) भुगतान, बोनस, समान पारिश्रमिक, कार्य के घंटे, ओवर टाइम, साप्ताहिक अवकाश सहित अन्य अधिनियमों के बारे में विस्तार से समझाया गया। प्रतिभागियों को बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम की जानकारी देते हुए यह अपील की गई कि बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम कार्य न कराया जाए और उन्हें शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया जाए।इस दौरान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, ई-श्रम पंजीकृत श्रमिकों के लिए संचालित योजनाएं तथा श्रम कल्याण मंडल की मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं की जानकारी दी गई।प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं में नए पंजीयन की प्रक्रिया बताई गई एवं उन्हें पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। मंडल द्वारा संचालित सुपर 5000, संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग की सफलता पर पुरस्कार, साइकिल अनुदान, ई-स्कूटी, औजार, उपकरण खरीदी अनुदान योजना जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, श्रमिक की मृत्यु उपरांत प्रदान की जाने वाली अंतेष्टि सहायता राशि, अनुग्रह सहायता राशि (सामान्य मृत्यु/दुर्घटना मृत्यु), आंशिक व स्थाई अपंगता से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा की गई साथ ही सभी प्रतिभागियों को शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment