(दतिया)दतिया में 8 थानों के प्रभारियों का एसपी ने किया फेरबदल

  • 09-Oct-23 12:00 AM

दतिया 9 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की कानून व्यवस्था में कसावट लाने की मंशा से एसपी प्रदीप शर्मा ने फेरबदल करते हुए जिले के 8 थानों के प्रभारियों में फेरबदल किया है। एसपी शर्मा ने सोमवार दोपहर को एक आदेश जारी करते हुए जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को थरेट थाना प्रभारी बनाया है। महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा को भाण्डेर थाना प्रभारी, सीआईडी से एमके शर्मा को महिला थाना प्रभारी, अजय अम्बे को पंडोखर थाने के प्रभार से हटा कर जिगना थाने का प्रभार दिया है।वहीं सरसई थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह को पंडोखर थाना प्रभारी बनाया गया है। थरेट थाना प्रभारी यादवेंद्र को पुलिस लाइन भेजा है। गोदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया को बिछोदना चौकी भेजा गया है और कोतवाली थाने में पदस्थ मलखान सिंह को गोदन थाना प्रभारी बनाया गया हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment