(दतिया)दतिया विधानसभा में बीएलओ का हुआ प्रशिक्षण
- 11-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 11 जुलाई (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 22 दतिया में बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय बैठक कक्ष ग्वालियर रोड दतिया में हुआ। प्रशिक्षण में बीएलओ एवं बीएलओ सुरपवाईजर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ को विधिक प्रावधान निर्वाचक नामावली तैयाकर करने की प्रक्रिया घर-घर सर्वे, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी दोहरी प्रविष्ठिा फार्म भरने, बीएलओ एप संचालन प्रक्रिया का विस्तर से प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बीएलओ के कर्तव्य एवं उनके द्वारा की जाने वाले विभिन्न कार्यो के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त पीपीटी को प्रोजेक्टर एवं एलसीडी के माध्यम से सभी बीएलओ एव बीएलओ सुपरवाईजर को दिखाते हुए प्रशिक्षित किया गया। साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात बीएलओ का मूल्यांकन आयोग द्वारा प्रदाय लिंक के माध्यम से ऑनलाइन किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स सहित अधिकारीगण एवं बीएलओ उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...