(दतिया)दसर्वी उत्र्तीण विद्यार्थियों के लिए डिप्लोमा में प्रवेश की अंतिम तिथि आज

  • 14-Aug-25 12:00 AM

दतिया 14 अगस्त (आरएनएस)। प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय दतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय दतिया में संस्था स्तर पर काउंसलिंग के जरिए दसवी उत्र्तीण छात्र-छात्राओं के लिए 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के पंजीयन चल रहे है। कॉलेज में इलैक्ट्रोनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (केवजल ईडब्लूएस सीट) में सीएलसी राउंड के अंतर्गत रिक्त सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। जिन छात्रों ने दो वर्षीय आईटीआई या 12वीं कक्षा भौतिकी गणित व रसायन के विषय से उत्र्तीण की है उन्हें लैटरल एंट्री के आधार पर सीधे द्धितीय वर्ष में प्रवेश दिए जायेगा।प्रवेश के लिए ऑनलाईन पंजीयन आज 14 अगस्त 20258 तक डीटीई एमपी ऑनलाईन के जरिए होंगे। सीएलसी की प्रक्रिया हर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को कॉल्ेज में होगी। इच्छुक छात्र-छात्रायें मोबाईल नम्बर 9425778010, 9300406036 एवं 9140381833 पर सम्पर्क कर सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment